झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग स्थापित किए जाने की कवायद शुरू, लोगों को मिलेगा रोजगार

सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में नए उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ईएमसी के 22 प्लॉट और डेढ़ लाख वर्ग फीट क्षेत्र के आवंटन पर उद्योग स्थापित किए जाने की कवायद शुरू की गई है.

exercise to establish electronic industry started in Serakela
लगेंगे नए उद्योग

By

Published : Feb 22, 2021, 4:42 AM IST

सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में नए उद्योग स्थापित किए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है. झारखंड औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार जियाडा के ओर से पिछले दिनों आयोजित प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में ईएमसी के 22 प्लॉट और डेढ़ लाख वर्ग फीट क्षेत्र के आवंटन पर उद्योग स्थापित किए जाने की कवायद शुरू की गई है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: सरायकेला: औद्योगिक विकास को लेकर IPRS रेटिंग की तैयारी शुरू, 7 प्राधिकरण को प्रदान की जाएगी रेटिंग


जियाडा के ओर से ईएमसी के अलावा नए उद्योग स्थापित किए जाने को लेकर पूर्वी सिंहभूम के रुआम, दुगनी और तेतुलडंगा में भी उद्योग लगाने को लेकर प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं. इधर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 38 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से उद्योगों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, जिसमें 50 फीसदी की सब्सिडी भी दी जा रही है. वहीं फ्लैट्टेड फैक्ट्री में आवश्यकतानुसार जगह उद्योगों को प्रदान की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में उद्योग लगाने के साथ उद्योग शेयर होल्डर हो जाएंगे, जिनमें उनकी हिस्सेदारी भी तय होगी.

लोगों को मिलेगा रोजगार
मार्च 2021 से झारखंड सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को विशेष छूट देने की घोषणा की है, ताकि अधिक से अधिक उद्योग लगे और लोगों को रोजगार भी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details