झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन, खनिज प्रसंस्करण की बेहतरी पर हुई चर्चा - झारखंड समाचार

खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतरी और विकास की परिकल्पना को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 7 नए पॉलिटेकनिक कॉलेज और 3 इंजीनियरिंग कॉलेज का जल्द ही राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापना की जाएगी.

12 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

By

Published : Jul 28, 2019, 12:28 PM IST

सरायकेला: जिले के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में खनिज प्रसंस्करण को लेकर आयोजित 12 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का समापन हो गया है. इस समारोह में राज्य विज्ञान और तकनीकी विभाग के निदेशक डॉ अरुण कुमार मुख्य रूप से शामिल रहें.

देखें पूरी खबर


कार्यशाला में भू विज्ञान विभाग के निदेशक अंजली कुमारी समेत एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर शुक्ला भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए तकनीकी और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के अलावा उद्योग धंधों में काम करने वाले वर्किंग स्टाफ भी शामिल हुए.


इस मौके पर विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के निर्देशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 7 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज और तीन इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने जा रही है ताकि तकनीकी शिक्षा का अलख राज्य में जग सके.

ये भी देखें-खेल मैदान पर रोकने होंगे अतिक्रमण, आम आदमी को भी आना होगा आगे: अमर बावरी


वहीं, संपन्न हुए राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला में खनिज प्रसंस्करण के क्षेत्र में नई तकनीक और मशीनरी प्रयोग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई. इसके साथ ही यहां नई मशीनरी प्रदर्शित किया गया जो अब भारत में बनकर तैयार होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details