सरायकेला: केंद्र सरकार की प्रायोजित ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के तहत सरायकेला जिले में भी 2024 तक सभी घरों में पाइप लाइन के जरिए हर घर को 24 घंटे नल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. जल संसाधन विभाग एवं पेयजल स्वच्छता विभाग ने राज्य के साथ-साथ जिले में इस योजना को पूरा करने की कवायद की जा रही है. जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों को पाइप लाइन या भू-गर्भ जल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर हजारीबाग को सौगात, 24 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
2024 तक 100 फीसदी घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने सतही जल स्रोत आधारित बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना मे 50% खर्च राशि वहन करेगी, जबकि शेष 50% राशि झारखंड सरकार को वहन करना होगा. योजना के तहत हर ग्रामीण घर में 55 लीटर प्रति व्यक्ति रोज पानी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, झारखंड में 2024 तक 100 फीसदी घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फिलहाल, राज्य के 54 लाख ग्रामीण घरों में केवल 4.3 लाख घरों को ही घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि इस योजना के तहत शेष ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने का कार्य बाकी है.