सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग की मौत मामले के बाद जिला पुलिस द्वारा सभी पांच आरोपियों को हत्या औक दुष्कर्म मामले में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को राशन समेत आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद डिप्टी मेयर ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता, कहा- न्यायिक प्रक्रिया पर है भरोसा
सरायकेला में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में जिला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में डिप्टी मेयर ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है.
डिप्टी मेयर अमित सिंह
ये भी पढ़ें-लातेहार: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से महिला की मौत
नगर निगम डिप्टी मेयर अमित सिंह ने पुलिस द्वारा पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले के सभी दोषी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में एक बेहतर संदेश जाए.
Last Updated : Jun 24, 2020, 8:00 PM IST