सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग का शव नग्न अवस्था में खरकई नदी से बरामद किया गया. बताया जा रहा कि नबालिग 3 दिन पहले घर से नदी कपड़ा धोने गई थी, जिसके बाद से वह लापता थी.
जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नबालिग का शव शनिवार की दोपहर नदी में नग्न अवस्था में तैरता हुआ पाया गया. बताया गया कि शरीर पर गंभीर चोटें भी थी. लड़की का शव बरामद होने के साथ ही पुलिस ने बिना परिजनों को इसकी सूचना दिये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके आक्रोशित लोगों ने पुलिस का विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों ने शहर के आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क को मांझीटोला के पास जाम कर विरोध जताया. हालांकि इस बीच कुछ घंटों तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. लोगों का कहना है कि तीन से लापता होने के वाबजूद पुलिस ने इसकी सुध नहीं ली. वहीं शव के मिलने की खबर के बाद परिजनों को बिना बताए पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस के समझाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ, लेकिन आक्रोशित लोगों ने एक दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर पुलिस के अलावा मौके पर आरआईटी और गम्हरिया पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लड़की का शव बरामद होने के बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तार और जल्द कार्रवाई करने की मांग की.