झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव नदी से बरामद, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नबालिग का शव खरकई नदी से तैरता हुआ बरामद किया गया. बताया जा रहा कि लड़की तीन पहले नदी किनारे कपड़ा धोने गई थी, तब से ही वो लापता है. जिसकी शनिवार को शव बरामद कर लिया गया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस का विरोध करने लगे.

dead body of minor recovered
नबालिग का शव बरामद

By

Published : Jun 20, 2020, 8:10 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग का शव नग्न अवस्था में खरकई नदी से बरामद किया गया. बताया जा रहा कि नबालिग 3 दिन पहले घर से नदी कपड़ा धोने गई थी, जिसके बाद से वह लापता थी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नबालिग का शव शनिवार की दोपहर नदी में नग्न अवस्था में तैरता हुआ पाया गया. बताया गया कि शरीर पर गंभीर चोटें भी थी. लड़की का शव बरामद होने के साथ ही पुलिस ने बिना परिजनों को इसकी सूचना दिये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके आक्रोशित लोगों ने पुलिस का विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों ने शहर के आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क को मांझीटोला के पास जाम कर विरोध जताया. हालांकि इस बीच कुछ घंटों तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. लोगों का कहना है कि तीन से लापता होने के वाबजूद पुलिस ने इसकी सुध नहीं ली. वहीं शव के मिलने की खबर के बाद परिजनों को बिना बताए पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस के समझाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ, लेकिन आक्रोशित लोगों ने एक दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर पुलिस के अलावा मौके पर आरआईटी और गम्हरिया पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लड़की का शव बरामद होने के बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तार और जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-पीएम ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, झारखंड के 3 जिले को मिलेगा लाभ

क्या है पूरा मामला
मामले में बताया जा रहा कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र कि रहने वाली लड़की 18 जून की दोपहर से लापता थी. परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की थी. बावजूद इसके युवती का कोई सुराग नहीं मिला था. इस बीच खरकई नदी के किनारे से युवती का चप्पल और कपड़ा बरामद हुआ था. परिजन लगातार युवती के साथ अनहोनी घटित होने की बात कहकर आदित्यपुर पुलिस पर दबाव डाल रहे थे. वहीं शनिवार को नाबालिग का शव नग्न अवस्था में नदी से बरामद कर लिया गया है. मामले में परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने स्थानीय रोहित नामक युवक को हिरासत में लिया है. जिसकी निशानदेही पर अन्य चार युवकों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अपने मां और छोटे भाई के साथ रहती थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details