झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: युवक की मिली नदी से लाश, परिजनों ने लगाया ससुराल पर हत्या का आरोप

सरायकेला के तिरुलडीह में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब कारों नदी से एक युवक की लाश बरामद हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

dead body of youth found in river in seraikela
नदी से मिली युवक की लाश

By

Published : Jun 13, 2021, 11:01 PM IST

सरायकेला: जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कारों नदी से रविवार शाम को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान पांडरा गांव निवासी पोदो लोचन गोप के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक ने आत्महत्या की है, या उसकी हत्या कर शव को लाकर कारों रेलवे पुल के पास फेंका गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-सरायकेला: NDRF की टीम ने डैम से निकाला युवक का शव, वीडियो शूट के दौरान डूबने से गई थी जान

परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के बड़े भाई भागीरथ गोप ने बताया कि रविवार दोपहर तकरीबन 3:30 बजे उसका भाई घर से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद बीच रास्ते से ही गायब हो गया. मृतक के बड़े भाई ने ससुराल वालों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details