सरायकेला: जिले के चांडिल थाना अंतर्गत NH-33 रांची जमशेदपुर मार्ग स्थित घोड़ानेगी बैंक ऑफ इंडिया के पीछे स्थित जाहेर स्थान में पुलिस ने सड़ी-गली हालत में शव को बरामद किया. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. शव की पहचान घोड़ानेगी निवासी 46 वर्षीय अर्जुन महतो के रूप में हुई.
एक युवक का शव बरामद, 3 दिनों से था लापता - सरायकेला न्यूज
सरायकेला में घोड़ानेगी बैंक ऑफ इंडिया के पीछे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पत्नी ने बताया कि वह 11 अप्रैल से घर नहीं लौटा था. फिलहाल पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें-धनबाद के सर्कस मैदान में मिला नवजात का शव, दोषियों को फांसी देने की मांग
मृतक के शरीर और चेहरे सहित कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक की पत्नी ने बताया अर्जुन महतो 11 अप्रैल को दिन में निकला पर घर नहीं लौटा. बुधवार को ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी मिला. पत्नी ने बताया कि उसके पति का किसी से झगड़ा नहीं था लेकिन वह शराब का सेवन करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. हालाकि पुलिस को फिलहाल कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे है.