सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयजलापूर्ति विभाग की पानी टंकी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पेयजलापूर्ति का काम करनेवाले कर्मचारियों ने बताया कि टंकी पाइप में पानी की आपूर्ति बंद हो जाने के बाद जांच के क्रम में टंकी में लाश पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. हालांकि शव पाइप से निकाला नहीं जा सका है, शव निकालने के लिए एनडीआरएफ से मदद मांगी गई है.
सरायकेला: पानी टंकी में मिला शव, इलाके में सनसनी - पानी टंकी में लाश
सरायकेला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयजलापूर्ति विभाग की पानी टंकी में शव मिला है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पाइप से निकालने के प्रयास में जुटी, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका है. शनिवार को एनडीआरएफ की मदद से शव को निकाला जाएगा.
पानी टंकी में मिला शव
इसे भी पढे़ं: मां ने गला दबाकर की बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी
शनिवार को एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद फिर से शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आरआइटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, शव से बदबू आ रहा है, एक से दो दिन पहले ही टंकी में लाश आने की आशंका है, शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.