झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला के कई स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

सरायकेला में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों और पंचायत भवनों में वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त भीड़ हो रही है. जिससे संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. अस्पतालों में कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है.

crowd gathered for vaccination in seraikela, increased risk of corona infection
सरायकेला के कई स्वास्थ्य केंद्रों में उमड़ी भीड़, कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा

By

Published : Apr 4, 2021, 9:52 AM IST

सरायकेला: कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है. बता दें कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में लोगों की ज्यादा भीड़ उमड़ने से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. वैक्सीन लेने से पहले किसी भी कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः निजी स्कूल के 16 शिक्षक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने किया सील

अस्पतालों में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कार्य में लोग जबरदस्त तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. ऐसे तो 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की तादाद ज्यादा है. शहरी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित पाया गया है, जिससे संक्रमण का दायरा बढ़ने के प्रबल आसार दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details