सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा ओवर ब्रिज के पास शिव जी प्रसाद नाम के राशन डीलर पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिससे डीलर की मौके पर ही मौत हो गई.
सरायकेला में अपराधियों का तांडव, डीलर की गोली मारकर हत्या - सरायकेला में डीलर को मारी गोली
सरायकेला में अपराधियों ने देर रात अंधाधुन फाइरिंग कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
डीलर की गोली मारकर हत्या
घटना कांड्रा ओवर ब्रिज से ठीक 100 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया गया. मामले के बारे में बताया गया कि पारिवारिक विवाद में डीलर पर फायरिंग की गई और उसपर धारदार हथियार से वार भी किया गया. वहीं, घटना कि जानकारी मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोका और बाइक बरामद किया है. बताया जा रहा कि पारिवारिक विवाद में शिव जी प्रसाद को गोली मारी गयी है, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.