सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत नगर में दुकानदारी में उपजे विवाद के कारण पड़ोसी दुकानदार समेत परिवार को निशाना बनाया गया है. इसमें गोली चलाने के आरोपी को पुलिस ने हथियार समेत जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
सरायकेला में एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में चलाई थी गोली
सरायकेला जिले में व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में दुकानदार समेत परिवार को निशाना बनाते हुई फायरिंग की गई थी. पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गोली चलाने वाला अपराधी गिरफ्तार
दुकानदारी में उत्पन्न विवाद के कारण चलाई गोली
मामले का उद्भेदन करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि अपराधी बजरंग नायक और राम ज्ञान पंडित की साथ में दुकान है. जहां इन दोनों के बीच व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता को लेकर आपसी विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर आरोपी बजरंग नायक ने राम ज्ञान पंडित समेत परिवार पर निशाना साधकर फायरिंग की थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बजरंग नायक पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है.