सरायकेला: जिले में नौ वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है. मामला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां के मिलन चौक से 25 जुलाई 2023 को नौ साल के बच्चे को किसी अज्ञात के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है.
सरायकेला में अपहरण किए गए बच्चे को रांची से किया गया बरामद, किडनैपर भी गिरफ्तार - एसडीपीओ संजय कुमार सिंह
सरायकेला में अपहरण किए गए बच्चे को रांची से बरामद किया गया है. सरायकेला पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका नाम मनपुरन मलार है. वह रांची के मौसीबाड़ी, मलारकोचा का निवासी है. इस पूरे मामले की पुष्टि चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि 25 जुलाई 2023 को यह घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था.
रांची से बच्चे को किया गया बरामद: उन्होंने बताया कि टीम ने जांच करते हुए तकनीकी पहलुओं की मदद से अपहरण करने वाले व्यक्ति मनपूरन मलार को ढूंढ निकाला. साथ ही उसकी निशानदेही पर बालक को रांची में उसके घर से सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है. पुलिस को अपराधी ने बताया कि उसने 25 जुलाई 2023 को दोपहर में बालक को अपने टेंपू में बैठाकर अगवा कर लिया था. पुलिस ने इस कांड में इस्तेमाल किए गए टेंपू को भी बरामद कर लिया है.