सरायकेला: तकरीबन ढाई लाख की आबादी वाले आदित्यपुर नगर निगम का जल्द ही अपना लोगो होगा. निगम के वर्षों गठन के बाद आज तक निगम के पास अपना लोगो नहीं था. इसे लेकर अब कवायद तेज कर दी गई है. शहरवासी ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से अपने नगर निगम कार्यालय का लोगो तैयार करेंगे.
सरायकेला: ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से जारी होगा निगम का लोगो, झारखंड कला संस्कृति की मिलेगी झलक - शहरवासी बनाएगे निगम का नया लोगो
सरायकेला में ऑनलाइन प्रतियोगिता की तरफ से शहरवासी निगम का नया लोगो (LOGO) तैयार करेंगे. गठन के बाद नगर निगम का पहली बार लोगो जारी होगा. वहीं निगम के लोगो में झारखंड संस्कृति की झलक मिलेगी.
ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
निगम क्षेत्र के शहर वासियों के लिए नगर निगम की तरफ से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता की तरफ से नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अब निगम कार्यालय के प्रयोग में लाए जाने वाले लोगो को डिजाइन करेंगे. ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत सबसे श्रेष्ठ लोगो डिजाइन करने वाले प्रतिभागी को निगम की तरफ से सम्मानित किया जाएगा और उसके लोगो का प्रयोग नगर निगम के ऑफिशियल लोगों के रूप में किया जाएगा.
निगम के लोगो में मिलेगी सरायकेला और झारखंड संस्कृति की झलक
पहली बार नगर निगम कार्यालय के लिए बनाए जाने वाले लोगो डिजाइन कंपटीशन को लेकर नगर निगम कार्यालय की तरफ से व्यापक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार प्रसार अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लोगो डिजाइन किए जाने की थीम सरायकेला-खरसावां जिले की संस्कृति और झारखंड की परंपरा को दर्शाया जाएगा. इन विषयों पर जो भी सर्वश्रेष्ठ लोगो चयनित होगा उसे निगम कार्यालय की तरफ से जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव में भाजपा ने जीत का किया दावा, विधायक भानुप्रताप शाही बोले,-भारी मतों से जीतेंगे बाटुल
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तैयारियों में जुटा है नगर निगम
लगातार स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में पिछड़ रहे नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक हासिल करने की कवायद में जुट गया है. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता को लेकर भी एक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसके माध्यम से प्रतिभागी स्वच्छता अपनाने संबंधित मोटिवेशनल पेंटिंग तैयार करेंगे और निगम की तरफ से चयनित पेंटिंग को प्रदर्शित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.