झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में विकास कार्यों के नाम पर जगह-जगह गड्ढे, कांग्रेस ने भरी हुंकार

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज और जलापूर्ति की योजनाओं का कार्य चल रहा है. इसे लेकर कई जगहों पर गड्ढे खोदे गए हैं, जिससे आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम के ढुलमुल रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत की.

Congress started agitation against Adityapur Municipal Corporation in chaibasa
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 23, 2020, 5:38 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाओं का कार्य चल रहा है. इसके कारण पूरा नगर निगम क्षेत्र गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे आमजनों को रोजाना काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इधर नगर निगम के ढुलमुल रवैये और जन सरोकार से मुंह मोड़ने के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत की है. आंदोलन एक दिवसीय धरने के साथ शुरू किया गया.

कांग्रेस ने की आंदोलन की शुरुआत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के कार्यशैली के विरोध में आंदोलन की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में आकाशवाणी चौक पर नगर निगम के विरोध में आंदोलन की शुरुआत की गई. आंदोलन के नेतृत्वकर्ता योगेंद्र उर्फ मुन्ना शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज और जलापूर्ति की योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इन योजनाओं को पूरा करने के लिए पूरे निगम क्षेत्र को गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है, सभी प्रमुख स्थानों के मुख्य सड़कों को काटकर पाइपलाइन आदि बिछाने के नाम पर दोबारा सड़कों की मरम्मत तक नहीं की जा रही है, नतीजतन हर दिन दुर्घटना हो रही हैं.इसे भी पढे़ं:- सरायकेला: नेशनल हाईवे-33 पर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, पालजोर की 20वीं वर्षगांठ की कर रहे तैयारी


आवास बोर्ड के मकानों को मिले मालिकाना हक
सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि 50 सालों से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवास बोर्ड के ओर से निर्मित मकानों में रहने वाले लोग आज भी लीज के मोहताज हैं, जबकि उन्हें मालिकाना हक देने के किए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, लेकिन अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. उन्होंने कहा कि जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक संपूर्ण निगम के 35 वार्डों में पदयात्रा कर जन जागरण की शुरुआत करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details