सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाओं का कार्य चल रहा है. इसके कारण पूरा नगर निगम क्षेत्र गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे आमजनों को रोजाना काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इधर नगर निगम के ढुलमुल रवैये और जन सरोकार से मुंह मोड़ने के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत की है. आंदोलन एक दिवसीय धरने के साथ शुरू किया गया.
सरायकेला में विकास कार्यों के नाम पर जगह-जगह गड्ढे, कांग्रेस ने भरी हुंकार
सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज और जलापूर्ति की योजनाओं का कार्य चल रहा है. इसे लेकर कई जगहों पर गड्ढे खोदे गए हैं, जिससे आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम के ढुलमुल रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरुआत की.
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
आवास बोर्ड के मकानों को मिले मालिकाना हक
सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने बताया कि 50 सालों से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवास बोर्ड के ओर से निर्मित मकानों में रहने वाले लोग आज भी लीज के मोहताज हैं, जबकि उन्हें मालिकाना हक देने के किए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, लेकिन अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. उन्होंने कहा कि जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक संपूर्ण निगम के 35 वार्डों में पदयात्रा कर जन जागरण की शुरुआत करेगी.