सरायकेला:झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान से पूरे राज्य में श्रम शक्ति अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस दौरान एक सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि श्रम शक्ति अभियान को गांव-गांव तक मिशन मोड में चलाया जाना है. इस अभियान के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना सरकार का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना की प्रगति के लिए सभी प्रखंडों के सर्कल ऑफिसर और प्रखंड विकास पदाधिकारी सक्रियता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाएंगे, साथ ही उन्होंने सभी जिले के उपायुक्त और उप विकास आयुक्त इस अभियान के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:-कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, अत्याधुनिक साइकिल से होगा बीजेपी का प्रचार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को कई निर्देश दिए. उन्होंने प्रधान सचिव को राज्य के सभी नियोक्ताओं के साथ मीटिंग कर सभी असंगठित मजदूरों का निबंधन श्रम शक्ति अभियान के तहत कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनियां मजदूरों का निबंधन नहीं कराती है तो उन पर कठोर कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया जाएगा.
श्रम शक्ति अभियान के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीकृत होने के बाद इस अभियान में प्रस्तावित पांच प्रमुख योजनाओं का लाभ मजदूरों को मिलेगा.
- मजदूरों को दो लाख का दुर्घटना बीमा.
- अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत मजदूर के निधन पर 25 हजार की सहायता.
- मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को 250 रुपये से लेकर 8 हजर तक की छात्रवृति.
- कौशल उन्नयन योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को स्किल कर रोजगार.
- मजदूरों के बच्चों को चिकित्सा सहायता योजना के तहत 15 हजार तक की सहायता राशि .
इस अभियान के मौके पर मजदूरों को पंजीकृत कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रजिस्ट्रेशन कार्ड सौंप कर सम्मानित किया. वहीं, कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के अलावा जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, राज्य श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने भी संबोधित किया.