झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला वासियों को सरकार की सौगात, 400 करोड़ के जलापूर्ति योजना का शिलान्यास - seraikela

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 400 करोड़ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया, जिससे नगर निगम क्षेत्र के तकरीबन दो लाख लोगों को फायदा मिलेगा. जहां पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी. इस योजना को 36 माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है.

जानकारी देते रघुवर दास

By

Published : Feb 23, 2019, 8:49 PM IST

सरायकेला: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री रघुवर सरकार ने सरायकेला नगर निगम वासियों के साथ पंचायत क्षेत्र के लोगों को योजनाओं की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 400 करोड़ की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. वहीं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का भी मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 400 करोड़ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया, जिससे नगर निगम क्षेत्र के तकरीबन दो लाख लोगों को फायदा मिलेगा. जहां पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी. इस योजना को 36 माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लिए 2020 मकानों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 60 मकान निर्माण योजना का भी शिलान्यास किया.

जानकारी देते रघुवर दास

इसके अलावा सरायकेला ग्रामीण जलापूर्ति के तहत 39 करोड़ 42 लाख के एक अन्य ग्रामीण जलापूर्ति की भी मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखी है. साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु 132 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा निर्मित सैकड़ों मकानों को भी आगामी 1 मार्च को फ्री होल्ड किए जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 साल पूर्व निकाय चुनाव के दौरान जो जनता को आश्वासन दिया गया था, उसे अब सरकार जल्द पूरा करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details