सरायकेला: विक्की रजक हत्याकांड में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हत्या का आरोप विक्की के रिश्तेदारों पर ही लगा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ओपी के सामने चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया का तोड़ ताला, पुलिस को हवा तक नहीं लगी
बता दें कि विक्की आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी धीराजगंज का रहने वाला था. उसकी उम्र 22 वर्षीय थी. विक्की का शव मंगलवार को उसके घर के पास ही मिला था. विक्की हत्याकांड में जिन पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वो है विक्की रजक का फुफेरा भाई छोटू रजक, बबलु रजक, शर्मा रजक और उसकी भाभी द्रौपदी रजक, लक्खी रजक.
बताया जा रहा है कि विक्की रजक को ब्राउन शुगर की बुरी लत थी. इसी वजह से वो आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देता था. वह अपने भाईयों के साथ मिलकर लूट, छिनतई की वारदात को अंजाम देता था. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही विक्की की अपने भाईयों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद विक्की के भाईयों ने उसे मारने की धमकी दी थी.
विक्की लाश अगले ही दिन मिली. जिसके बाद पुलिस ने विक्की की पत्नी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर, मामले की जांच शुरूू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. वहीं सभी आरोप अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.
नशेड़ी देते हैं वारदात को अंजामःआदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई की खूब वारदात हो रही है. अक्सर नशेड़ी इस तरह के आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं. आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज में इस तरह की वारदात ज्यादा होती है.