सरायकेला: जिले के कांड्रा स्थित स्वास्तिक फ्यूल सर्विस स्टेशन से सटे BSNL के मोबाइल टॉवर हाउस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी. रविवार होने के कारण BSNL के किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया और आग टॉवर हाउस में रखे केबुल ड्रम में पकड़ लिया, जिससे पूरा केबुल जलकर राख हो गया.
सरायकेला: बीएसएनएल के मोबाइल टावर हाउस में लगी आग, पास में पेट्रोल पंप होने के कारण मची अफरा-तफरी
सरायकेला में बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर हाउस में अचानक आग लग गई. टावर हाउस के बगल में पेट्रोल पंप होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही आधुनिक पावर हाउस के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया.
मोबाइल टावर हाउस में लगी आग
इसे भी पढे़ं: चांडिल क्षेत्र के जंगल में हर साल लगती है आग, खतरे में है जंगल का अस्तित्व
टावर हाउस के बगल में पेट्रोल पंप होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही आधुनिक पावर हाउस के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. आग धीरे-धीरे जंगल की तरफ बढ़ता देख दमकल कर्मी भी सकते में आ गए. फिलहाल झारखंड अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी गई है. इस अगलगी में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन सोमवार को दफ्तर खुलने के बाद ही हो सकेगा.