सरायकेलाः सिंहभूम लोकसभा सीट के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में आगामी 12 मई को चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोग भयमुक्त माहौल में अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें. इसे लेकर जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और आम लोगों में संदेश दिया.
फ्लैग मार्च की अगुवाई जिला पुलिस के कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने की. फ्लैग मार्च में बीएसएफ जवान के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवान भी शामिल हुए. इधर, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था किया है. जिससे मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके.