झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भयमुक्त माहौल में करें मतदान, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम - झारखंड न्यूज

सरायकेला में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और शरारती तत्वों से निपटने के लिए बीएसएफ समेत पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. भयमुक्त माहौल में लोग घरों से निकलकर मतदान करें इसके लिए जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

जिला पुलिस की अगुवाई में फ्लैग मार्च

By

Published : May 10, 2019, 9:29 AM IST

सरायकेलाः सिंहभूम लोकसभा सीट के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में आगामी 12 मई को चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोग भयमुक्त माहौल में अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें. इसे लेकर जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और आम लोगों में संदेश दिया.

जिला पुलिस की अगुवाई में फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च की अगुवाई जिला पुलिस के कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने की. फ्लैग मार्च में बीएसएफ जवान के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवान भी शामिल हुए. इधर, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था किया है. जिससे मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके.

ये भी पढ़ें-धनबाद में सीएम रघुवर दास ने जनसभा को किया संबोधित, खाली रही सैकड़ों कुर्सियां

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा बीएसएफ और पारा मिलिट्री के जवानों की भी तैनाती की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details