सरायकेला: जिले की आदित्यपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लंबे समय से फरार ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है.
सरायकेलाः ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार - crime news of seraikela
11:05 July 19
सरायकेलाः ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार
लंबे समय से थी तलाश
बता दें कि आरोपी महिला बड़े पैमाने पर गिरोह संचालित कर ब्राउन शुगर का रैकेट चला रही थी. लंबे समय से ब्राउन शुगर तस्कर डॉली की पुलिस को तलाश थी.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार
पहले भी महिला जा चुकी है जेल
इस गिरोह के तार पूरे कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य बंगाल और ओडिशा से भी जुड़े हैं. पुलिस गिरोह से जुड़ी जानकारियां खंगाल रही है. पूर्व में भी ब्राउन शुगर खरीद- बिक्री के आरोप में महिला जेल जा चुकी है.