ब्राउन शुगर के कारोबार के विरुद्ध पुलिस का एक्शन, नशे के अड्डे को किया ध्वस्त - ईटीवी झारखंड
सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के काले कारोबार के रोकथाम को लेकर पुलिस ने कड़ाई बरती है. पुलिस ने सालडीह बस्ती के नदी किनारे चल रहे ब्राउन शुगर के अड्डे को ध्वस्त किया है.
ब्राउन शुगर का अड्डा
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में फैले ब्राउन शुगर के काले कारोबार के रोकथाम को लेकर अब पुलिस एक्शन में आ गई है. सरायकेला एसपी कार्तिक के निर्देश पर ब्राउन शुगर के रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के एक लोहार द्वारा युवाओं के ब्राउन शुगर पीने का अड्डा खोला गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने अड्डे को ध्वस्त कर दिया.