झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर के कारोबार के विरुद्ध पुलिस का एक्शन, नशे के अड्डे को किया ध्वस्त - ईटीवी झारखंड

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के काले कारोबार के रोकथाम को लेकर पुलिस ने कड़ाई बरती है. पुलिस ने सालडीह बस्ती के नदी किनारे चल रहे ब्राउन शुगर के अड्डे को ध्वस्त किया है.

ब्राउन शुगर का अड्डा

By

Published : Jul 10, 2019, 7:14 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में फैले ब्राउन शुगर के काले कारोबार के रोकथाम को लेकर अब पुलिस एक्शन में आ गई है. सरायकेला एसपी कार्तिक के निर्देश पर ब्राउन शुगर के रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के एक लोहार द्वारा युवाओं के ब्राउन शुगर पीने का अड्डा खोला गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने अड्डे को ध्वस्त कर दिया.

देंखे पुरी खबर
तीन मोटरसाइकिल और आपत्तिजनक सामान जब्तअड्डे पर शहर के विभिन्न इलाकों से युवा ब्राउन शुगर का सेवन करने आते हैं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मौके पर मौजूद नशा कर रहे युवक पुलिस को देख भागने में सफल रहे, हालांकि पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल के अलावा ब्राउन शुगर सेवन के उपयोग में आने वाले सामानों को जब्त कर लिया है.विभिन्न इलाकों से आते है युवकब्राउन शुगर का काला कारोबार कई वर्षों से फल फूल रहा है. बीयर बार की शक्ल में झोपड़ी बनाकर ब्राउन शुगर के अड्डे की भनक अब तक पुलिस को नहीं थी. जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो इस क्षेत्र में सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों से युवक आकार नशा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details