झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चांडिल डैम का भाजपा सांसद संजय सेठ ने किया दौरा, पर्यटन विकास और स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी - चांडिल डैम का भाजपा सांसद संजय सेठ ने किया दौरा

भाजपा सांसद संजय सेठ ने सोमवार को सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पर्यटन के विकास को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही कोविड को लेकर अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

bjp mp sanjay seth visited chandil dam in seraikela
चांडिल डैम का भाजपा सांसद संजय सेठ ने किया दौरा

By

Published : Jun 8, 2021, 8:40 AM IST

सरायकेला: भाजपा सांसद संजय सेठ सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल पहुंचे. जहां उन्होंने चांडिल डैम (Chandil Dam) में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को तलाशा और कोविड को लेकर अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. चांडिल डैम की खुबसूरती को देख सांसद संजय सेठ ने कहा कि डैम में पर्यटन की विकास (Development Of Tourism) की असीम संभावनाएं हैं, जरूरत है ढृढ ईच्छा शक्ति की.

इसे भी पढ़ें-गुमला: कतरी डैम में डूबने से दो बच्चे की मौत, गांव में मातम




चांडिल डैम के विकास (Development of Chandil Dam) के लिए फंड
सांसद संजय सेठ ने कहा कि चांडिल डैम (Chandil Dam) में पर्यटन के विकास के लिए अपना फंड (Fund) देंगे. उन्होंने जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता राजीव गाड़ी से कहा कि डिपीआर बनाए. चांडिल डैम में पर्यटन के विकास के लिए रांची और जमशेदपुर के औद्योगिक कंपनियों (Industrial Companies) का सहयोग लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


डैम के जलस्तर की ली जानकारी
चांडिल डैम में पेयजल, बिजली आदि की असुविधा रहने की ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने सहायक अभियंता से कहा कि वे 25 जून को फिर से चांडिल डैम आएंगे. इस दौरान डैम में बिजली और पेयजल की व्यवस्था हर हाल में दुरूस्त होनी चाहिए. सांसद ने डैम स्थित कंट्रोल रूम जाकर डैम के जलस्तर की जानकारी ली. इसके अलावा संजय सेठ ने गांगुडीह में अधुरे पड़े एक सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इसकी दुर्दशा पर कहा कि यह जनता के पैसे का दुरूपयोग है. इस सबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे.


चांडिल अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण
सांसद ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सा प्रभारी डॉ एचएस शेखर से अस्पताल में मौजुद स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं रहने पर सांसद ने कहा कि यह कैसा अस्पताल है, जहां एक्स-रे की कोई सुविधा नहीं है. अस्पताल में बेड की सुविधाा नहीं रहने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने कहा की जल्द ही सांसद निधि से चांडिल अनुमंडल अस्पताल को 12 लाख का एक नया वातानुकूलित एम्बुलेंस दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details