सरायकेला: जिले की आदित्यपुर पुलिस ने भाजयुमो नेता अमित कुमार सिन्हा पर भाजयुमो नेत्री ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि अमित कुमार सिन्हा ने उसके साथ झांसा देकर अवैध संबंध बनाए. इसके बाद उस वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करने लगा.
सरायकेला: भाजपा नेता ने महिला के साथ अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार - seraikela News
सरायकेला में एक भाजपा नेता पर पार्टी की ही महिला कार्यकर्ता ने दुष्कर्म करने के बाद वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
सतबहिनी निवासी भाजयुमो नेता पर पीड़ित महिला ने मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही पूरे मामले की लिखित शिकायत भी थाने में की गई है. इसमें पीड़ित महिला ने भाजयुमो नेता अमित सिन्हा पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल किए जाने की धमकी देने के साथ लगातार यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है.
आरोपी भाजयुमो नेता अमित सिन्हा पर आरोप है कि वह महिला को धमकी देता था. इसके साथ ही सरकार और संगठन की ताकत दिखाकर पुलिस से छूट जाने की भी बातें कहता था. इधर, महिला की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.