सरायकेला: जिले में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन मंगलवार को (Bharat Jodo Yatra In Seraikela) हुआ. इस अवसर पर आदित्यपुर इमली चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा और बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थल के समीप आमसभा का आयोजन किया गया. इससे कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर और सुबोधकांत सहाय सैकड़ों पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आदित्यपुर क्षेत्र में पदयात्रा कर भारत जोड़ो आंदोलन को आगे बढ़ाया.
ये भी पढे़ं-लोहरदगा में भारत जोड़ो यात्रा का हुआ आयोजन, कांग्रेस के दिग्गजों ने केंद्र पर निकाली भड़ास
देश को बचाने निकली है कांग्रेसःसभा स्थल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि आज हम राहुल गांधी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने आएं हैं. आज धर्म के नाम पर नफरत, महंगाई, बेरोजगारी से टूट रहे देश को कांग्रेस जोड़ने निकली है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज मौजूदा केंद्र सरकार गांधी के हत्यारे गोडसे और अंग्रेजों के नीति को अपना रही है. नफरत फैलाकर देश के नागरिकों को भड़का रही है. भारत जोड़ो यात्रा केंद्र सरकार के इसी नफरत की राजनीति पर कड़ा प्रहार है. उन्होंने कहा कि जिला के साथ प्रखंड और पंचायतों में भी यह यात्रा निकलेगी.
नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो का नारा बुलंद कियाः वहीं मौके पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो का नारा बुलंद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश की अस्मिता और संविधान खतरे में है. इसे बचाने के लिए ही यह यात्रा निकाली गई है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
पोस्टर पर कालिख पोतने की जानकारी नहींःकार्यक्रम से एक दिन पूर्व महिला कांग्रेस नेत्री द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के पोस्टर पर कालिख पोते जाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के ग्रीवांस पूरा नहीं होने पर ऐसे मामले सामने आते हैं. यदि ऐसा कोई मामला है तो उसे जिला स्तर पर पार्टी देखेगी.
पार्टी में शामिल हुए कई लोगः इस मौके पर बबुआ मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनो लोगों को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया. इस मौके पर प्रदेश महाससचिव अजय सिंह, सरायकेला जिलाध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सुरेश धारी, देबू चटर्जी, रामाश्रय प्रसाद, गंभीर सिंह, बेबी सिंह आदि मौजूद रहे. मंच का संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष रानी कलुण्डिया ने किया.