सरायकेला: जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एनआईटी के सभी हॉस्टलों को खाली करा दिया गया. ऐसे में संक्रमण रोकने के उद्देश्य से छात्रों को तत्काल घर भेज दिया गया था. 6 महीने का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक स्कूल-कॉलेज शैक्षणिक संस्थान खोले जाने की कोई स्पष्ट नीति नहीं बन पाई है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अब 6 महीने बीतने के बाद फाइनल ईयर के छात्र अपने सामानों को बटोर अपने घर ले जाने को विवश हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार कई एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं. विगत कई दिनों से छात्र बारी-बारी से आकर अब हॉस्टल में रखे अपने वेडिंग समेत अन्य सामानों को धीरे-धीरे खाली कर रहे हैं. छात्र बताते हैं कि हॉस्टल अचानक बंद होने से मार्च महीने में इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन सरकार और कॉलेज प्रबंधन की ओर से यह कदम छात्रों के हित में ही उठाया गया था.
सबसे बड़ा बाधक इंटरनेट कनेक्टिविटी
हॉस्टल बंद रहने के कारण छात्रों को पढ़ाई में कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमएससी फाइनल ईयर के छात्र विकास महतो बताते हैं कि घर में रहकर ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करना और क्लास रूम में बैठकर शिक्षा प्राप्त करना इन दोनों में जमीन आसमान का फर्क है. ऑनलाइन क्लास रूम कल्चर अभी पूरी तरह भारत में डेवलप नहीं हो सका है, इसमें कई खामियां मौजूद हैं. इसमें सबसे बड़ा बाधक इंटरनेट कनेक्टिविटी रहता है तो वही ऑनलाइन पढ़ाई में इंटरेक्शन नहीं हो पाता ऐसे में छात्रों के मन में विषय को लेकर जाहिर शंका का समाधान नहीं हो पाता है.
कॉलेज की पढ़ाई कारगार
फाइनल ईयर एमएससी के छात्र विजय कुमार साव बताते हैं कि, कॉलेज और हॉस्टल की पढ़ाई काफी कारगर और मददगार है. छात्र पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में रहते हुए एक दूसरे छात्र के लगातार संपर्क में रहते हैं और सभी विषयों पर खुलकर चर्चाएं होती है. ऐसे में शिक्षा का और ज्ञान का आदान-प्रदान होता है, जो इस संक्रमण काल में नहीं हो पा रहा है.
कॉलेज प्रबंधन ने हॉस्टल में किए सुरक्षा के इंतजाम
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चीफ वार्डन अशोक कुमार ने बताया कि आज एनआईटी कॉलेज में कुल 13 हॉस्टल हैं, जिनमें हजारों की संख्या में बीटेक, एमटेक, एमएससी ,एमसीए और पीएचडी के छात्र अध्ययन के दौरान रहते हैं. लेकिन लॉकडाउन होने के बाद सभी हॉस्टलों को खाली करा दिया गया था. चीफ वार्डन अशोक कुमार ने बताया कि 6 महीने तक हॉस्टल बंद रहे हैं, ऐसे में संस्थान ने सभी हॉस्टल में मेंटेनेंस और रिनोवेशन कार्य करवाए हैं.
चीफ वार्डन ने दावा किया कि सरकार की ओर से जब भी कॉलेज और हॉस्टल खोले जाने संबंधित आदेश दिए जाएंगे. उस दिन से एनआईटी कॉलेज हुई पूरी तरह से तैयार रहेगा, इन्होंने बताया कि हॉस्टल और कॉलेज बंद रहने के बावजूद भी समय-समय पर कैंपस में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य निरंतर जारी है.
इसे भी पढ़ें-रांची में अपराध पर ब्रेक लगाने की योजना, हर थाने में तैयार हो रही गुंडा सूची