सरायकेला: जिले में सामाजिक संस्था एससी-एसटी-ओबीसी समन्वय समिति की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर डायन प्रथा समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संधर्ष करने के लिए राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से सम्मानित छुटनी महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. भीमराव अंबेडकर जयंती पर छुटनी महतो ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:- Bhimrao Ambedkar Jayanti: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण में देर से पहुंचे मंत्री, मांगी माफी
लोगों का शिक्षित होना बेहद जरूरी:अपने संबोधन में पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करके ही समाज में फैली कुरीतियों का खात्मा किया जा सकता है. मौजूदा हालात में भी समाज में फैली डायन प्रथा समेत अन्य कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. इसके लिए समाज के लोगों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है, क्योंकि शिक्षा से ही लोगों में अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता आएगी. छुटनी महतो ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उचित शिक्षा जरूर दें, ताकि वे आगे चलकर देश और समाज में अपना नाम रौशन कर सकें.
गरीब बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिले:डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर समिति की संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी शारदा देवी ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संदेश था कि गरीब बच्चों को पढ़ाई करने का पूरा अवसर मिले. ताकि वह शिक्षित होकर सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य कर सकें. इसे लेकर ही कार्यक्रम के दौरान करीब ढाई सौ अभावग्रस्त बच्चों के बीच स्कूल बैग के अलावा पठन-पाठन सामग्री का भीवितरण किया गया.
अबंडेकर जयंती पर बाइक रैली:इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई और पूरा माहौल जय भीम के नारों से गूंज उठा. तत्पश्चात घुड़सवारों के साथ अंबेडकर चौक से बाइक रैली निकाली गई. यह रैली आदित्यपुर आकाशवाणी चौक होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटी. इस दौरान लोगों का इस कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा कांग्रेस नेत्री रितिका मुखी, हरि मुखी, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे.