सरायकेला:कोरोना महामारी को लेकर विगत 10 महीने से बंद स्कूल के दसवीं और बारहवीं के कक्षाएं संचालन को लेकर सरकार की तरफ से अनुमति प्रदान किए जाने के बाद अब शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है. जिला में शिक्षा विभाग को 10वीं और 12वीं की कक्षाएं चलाई जाने संबंधित कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. जिसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लिखित आदेश का इंतजार कर रहे है.
दसवीं और बारहवीं की क्लास संचालन पर असमंजसस्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं संचालन का आदेश सरकार की तरफ से दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग दिशा निर्देश के बाद स्कूल खोले जाने की तैयारी कर रहा है, हालांकि जिला में अब तक शिक्षा विभाग को राज्य सरकार या विभाग से कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हो सका है. नतीजतन सरायकेला जिला में शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी लिखित आदेश की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. गम्हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्रा ने बताया कि केवल समाचार के माध्यम से इन्हें 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं मिला है. इधर आदेश के बाद ही जिला के हाई स्कूल में कक्षाएं चलाई जाने के आदेश दिए जाएंगे. सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से सभी शिक्षकों को स्कूल बुलाए जाने के आदेश के बाद जिला में भी हाई स्कूल के सभी शिक्षकों को स्कूल समय से आने संबंधित आदेश पारित किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कृषि कानून को लेकर जेएमएम की भूख हड़ताल, कहा- केंद्र सरकार कर रही हिटलरशाहीगाइडलाइन के अनुसार क्लास का संचालनप्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं के कक्षाएं शुरू होने से पूर्व सभी क्लासरूम को पहले सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद क्लास शुरु हो सकेंगे. वहीं सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग की जारी गाइडलाइन का भी शत-प्रतिशत पालन करवाया जाएगा. कोरोना काल के दौरान कई सरकारी और निजी विद्यालय भवन में कोविड सेंटर बनाए गए थे.