झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बीजेपी ने रखी है विकास की नीव, जल-जंगल-जमीन पर सिर्फ आदिवासियों का हक: अर्जुन मुंडा - BJP public meeting in Kharsawan

झारखंड में खरसावां विधानसभा सीट को लेकर मुकाबला दिलचस्प होते जा रहा है, जहां विपक्षी नेता एकसाथ होकर लगातार बीजेपी पर हमला करने में जुटे हुए हैं, वहीं बीजेपी भी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रही है. खरसावां सीट से बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Arjun Munda addressed public meeting in Kharsawan
अर्जुन मुंडा ने किया जनसभा को संबोधित

By

Published : Dec 4, 2019, 7:48 PM IST

सरायकेला: भले ही ठंड का मौसम हो लेकिन विधानसभा चुनाव की तपिश आसमान छू रही है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र का भी चुनावी पारा लगातार बढ़ रहा है. सभी दलों ने खरसावां विधानसभा सीट पर अपनी जीत के लिए ताकत झोंक दी है. बीजेपी भी खरसावां सीट को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. बीजेपी प्रत्याशी जवाहरलाल बानरा की जीत पक्की करने के उद्देश्य से प्रचार की बागडोर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संभाल ली है.

देखें पूरी खबर

खरसावां विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों से मुरझाए कमल के फूल को दोबारा खिलाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लागातार में कैंप कर रहे हैं. बुधवार को अर्जुन मुंडा ने कुचाई स्थित बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी जवाहरलाल बानरा को वोट देने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:-सरायकेला-खरसावां विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती, 6 महीने में 5 नक्सल वारदात

बीजेपी ने रखी है झारखंड में विकास की नीव
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने गृह विधानसभा क्षेत्र खरसावां में बीजेपी के जीत को सुनिश्चित करने के लिए कर लगातार प्रयासरत हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां समेत राज्य के अन्य जिलों में भी विकास की नीव बीजेपी ने ही रखी है, जिसकी बदौलत आज झारखंड ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि आज वो क्षेत्र की जनता की जुबान बनकर संसद में आवाज को उठा रहे हैं.

आदिवासियों की हक में काम कर रही बीजेपी सरकार
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि जब तक वे मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं, तब तक वो आदिवासियों के हक और अधिकार को किसी और के हाथों बिकने या छीनने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ स्थानीय आदिवासी और मूल वासियों का ही अधिकार रहेगा.

इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को किया संबोधित, गणेश महली के पक्ष में मतदान करने की अपील की

असम के बीजेपी सांसद ने भी किया जनसभा को संबोधित
चुनावी जनसभा को संबोधित करने असम के सांसद दिलीप सोखियात भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा और जवाहरलाल बानरा एक ऐसे व्यक्तित्व हैं, जो आम लोगों की आवाज बनते हैं, निश्चित तौर पर लोगों को इन्हें चुनना चाहिए. वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी जवाहरलाल बानरा ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details