झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: अप्रोच सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, आवागमन में होगी सुविधा

सरायकेला से खरसावां को जोड़ने वाले खप्परसाही पुल की अप्रोच सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

approval for approach road construction in seraikela
अप्रोच सड़क निर्माण

By

Published : Dec 9, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 12:52 PM IST

सरायकेला: जिला के मुख्य मार्ग पर खप्परसाही गांव के पास संजय नदी पर बना नया पुल वर्षों बीतने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हुआ है. करोड़ों की लागत से बने इस पुल के एक छोर पर अप्रोच सड़क नहीं होने से लोग अभी छोटे और जर्जर पुल से होकर आवागमन करने को विवश हैं. इधर पुल के अप्रोच रोड शुरू करने की कवायद प्रारंभ की जा रही है. जिससे अब जल्द ही नए पुल से आवागमन शुरू होगा और लोगों को छोटे पुल से होकर गुजरने में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी.

देखें पूरी खबर
संजय नदी पर तकरीबन 4 साल पहले उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया था. इस पुल निर्माण के साथ-साथ एक किनारे अप्रोच रोड भी बनकर तैयार है लेकिन दूसरी छोर पर अप्रोच रोड नहीं बन पाया है. नतीजतन 4 सालों से बनकर तैयार पूल केवल शोभा बढ़ा रहा है. इधर अप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. पथ निर्माण विभाग के सरायकेला प्रमंडल ने इसके लिए सरकार से करीब 29.49 लाख के आवंटन की मांग की थी. सरकार ने 2 माह पूर्व विभाग को यह आवंटन राशि उपलब्ध करा दी गई थी. जल्द ही पथ निर्माण विभाग भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर एप्रोच रोड बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ करेगी. जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़े-रांचीः तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य, बना देश का पहला नगर निगम


जर्जर पुराने पुल से आवागमन में खतरा

संजय नदी पर पुराने पुल से फिलहाल रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन हो रहा है. पुराना पुल जर्जर अवस्था में है और पुल के दोनों छोर पर लगे गार्ड वाल भी कई साल पहले टूट चुके हैं. जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. जबकि पुराना होने के कारण पुल की अवस्था भी ठीक नहीं है. सैकड़ों मालवाहक भारी वाहनों के परिचालन से भी पुल कमजोर हो रहा है. बताया जाता है कि यह पुराना पुल 35 साल से भी अधिक समय पूर्व बनाया गया था. वहीं, बरसात के महीनों में सबसे ज्यादा लोगों को पुराने पुल से होकर आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जबकि हल्की बारिश के बाद नदी उफान पर आते ही पुल पूरी तरह डूब जाता है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details