सरायकेला: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आजसू पार्टी की ओर से सरायकेला के चांडिल अनुमंडल में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रुप से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. इस दौरान चुनाव संबंधित कई वादे भी किए गए. इस मौके पर बड़ी संख्या में पूरे चांडिल अनुमंडल से महिला कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.