सरायकेला :बीते दिनों एनएच 33 पर गाजर लूट मामले (carrot robbery on NH 33 in seraikela) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चालक-खलासी को बंधक बनाकर गाजर लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गए गाजर की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही थी. पुलिस का कहना है कि वारदात 13 अक्टूबर को बुधवार रात करीब 2 बजे हुई थी. आधी रात नकाबपोश अपराधियों ने नकली पिस्तौल के बल पर एनएच 33 पर रामगढ़ के पास से गाजर लदे पिकअप वैन चालक और खलासी को बंधक बना लिया. बाद में अपराधी दूसरे पिकअप वैन में गाजर लोड कर पश्चिम बंगाल की ओर भाग गए थे.
ये भी पढ़ें-SERAIKELA LOOT LIVE: सरायकेला में साईं मंदिर के पास ऐसे हुई महिलाओं से लूट, अपराधियों ने की फायरिंग
नकली हथियार के बल पर लूट लिए थे गाजर
चांडिल पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर शुक्रवार को घटना का खुलासा कर दिया. इसे पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चांडिल एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि एनएच 33 पर रामगढ़ के पास नकली हथियार का भय दिखाकर पिकअप वैन में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये के गाजर लूटकांड मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
मिदनापुर से हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले का अनुसंधान किया. महज कुछ ही घंटे के अंदर टीम को प. बंगाल भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से जमशेदपुर के उलीडीह थाना के टैंक रोड निवासी निशिकांत पारीक, गोलमुरी निवासी परवीन उर्फ फिरोज अंसारी, चांडिल थाना के डैम कॉलोनी निवासी बानेश्वर नामता, नीमडीह थाना के आदारडीह गांव निवासी संजय कुमार दास और चांडिल के डांगरबस्ती निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया.