सरायकेला:चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे के किनारे 9 अप्रैल को हुए ट्रक चालक राजू सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
सरायकेला: ट्रक चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा - सरायकेला में अपराध
सरायकेला में ट्रक चालक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है. 9 अप्रैल को ट्रक चालक की हत्या हुई थी.
यह भी पढ़ें: IMA ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, झारखंड में 2 सप्ताह के लॉकडाउन बताया जरूरी
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक राजू सिंह 7 अप्रैल को पतरातू से सीमेंट भारत ट्रक लोड कर चला था. इस बीच उसने रंगा माटी के पास स्थित भद्रकाली होटल में खाना खाया और वहीं होटल में काम करने वाले एक बच्चे को अपने साथ ट्रक पर बिठाकर सीधे चौका थाना क्षेत्र पहुंचा. ट्रक चालक ने बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार किया. इससे गुस्साए नाबालिग ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद नाबालिग मौके से भाग निकला. पुलिस ने बताया कि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.