झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची हो रही तैयार, मरीजों की बचेगी जान

झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सरायकेला के विभिन्न थानों में जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची तैयार की जा रही है, जिसे पुलिस मुख्यालय को सुपुर्द किया जाएगा. ऑक्सीजन सिलेंडर की साफ सफाई कर उन्हें मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है.

list of seized oxygen cylinders in police station is being prepared in seraikela
ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : Apr 24, 2021, 2:26 PM IST

सरायकेला: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के उद्देश्य से देश समेत राज्य भर में लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड में भी पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले के सभी थानों में पूर्व में जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे जिला पुलिस मुख्यालय को भेजा जा रहा है. आगे राज्य पुलिस मुख्यालय को सुपुर्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के ऑक्सीजन से बचेगी यूपी के कोरोना मरीजों की जान, लखनऊ के लिए रवाना हुई ट्रेन

पुलिस मुख्यालय सक्रिय
पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद सरायकेला जिले में भी विभिन्न थानों में जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर की सूची तैयार की जा रही है. जिले के आदित्यपुर समेत आरआईटी थाना में वर्षों पूर्व जब्त हुए कई ऑक्सीजन सिलेंडर की साफ सफाई कर उन्हें तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही सिलेंडर की सूची तैयार कर जिला पुलिस मुख्यालय भेजी जा रही है. सभी सूची पुलिस मुख्यालय को सुपुर्द की जाएगी. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते कई कंपनियों में कार्रवाई के दौरान स्थानीय थानों में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए हैं. जिन्हें पुलिस मुख्यालय की पहल के बाद अब दुरुस्त कर मरीजों के जान बचाने के काम में लाया जा सकेगा.

औद्योगिक उत्पादन में ऑक्सीजन गैस आपूर्ति रोकी गई
कोरोना संक्रमण से लगातार भयावह हो रही परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से सरकार ने पूर्व में ही औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक उत्पादन में प्रयोग आने वाली ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति पर रोक लगाई है. इसके बदले संक्रमित मरीजों को अधिक से अधिक संख्या में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध हो, इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details