सरायकेलाः जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक एवं आमदा ओपी प्रभारी नौसाद आलम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन करते हुए एक बड़े मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन, 8 आरोपी गिरफ्तार
75 मोबाइल फोन के साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
सरायकेला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के 75 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
सरायकेला पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के 75 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आगे की कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 75 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम मिथुन मंडल, राहुल नुनिया, शुभम तुरी, चंदन महतो, कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल पासवान, राम दुलार पंडित और समा कर्मकार हैं. गिरफ्तार सभी अभियुक्त झारखंड के साहिबगंज जिला और पश्चिम बंगाल के बर्दमान के बताए जा रहे हैं. इनका पूरा गिरोह चोरी के काम में लगा था.
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि ये लोग साहिबगंज एवं बर्दमान से आकर जमशेदपुर के पारडीह में किराया में एक मकान लेकर रहते रहे थे. ये लोग खरसावां, सरायकेला, कोलाबिरा, सीनी, कांड्रा गम्हरिया, मानगो, साकची समेत क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इलाके से मोबाइल चोरी की शिकायत बराबर पुलिस को मिल रही थी, इसी को देखते हुए एक छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया गया.