सरायकेला: जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां सभी का प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जमशेदपुर भेज दिया है. सभी घायलों को गंभीर चोट आई हैं.
पहली घटना रात करीब 10 बजे सरायकेला कांड्रा मार्ग पर बैगनबाड़ी के पास घटी. जमशेदपुर के बच्चा सिंह, विक्की कुमार, रोशन बुढ़ा वाहन से सरायकेला की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में बैगनबाड़ी के पास अनियंत्रित वाहन पलट गई. जिसमें तीनो को गंभीर चोटें आई हैं. तीनों का इलाज सदर अस्पताल करवा कर जमशेदपुर भेजा गया है.
दूसरी घटना सरायकेला खरसावां मार्ग पर साढ़े 11 बजे हुई. राजु महतो आसनबनी, भागवत महतो निमाडीह, पहलवान महतो जामडीह मनोहर पुर अपने बहन के घर गए हुए थे. वापस आने के क्रम में जिकेसी प्लांट के उनकी बाइक डाला गाड़ी से टकरा गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़े-कांग्रेस ने दीपक प्रकाश के बयान पर ली चुटकी, कहा- राज्य में भ्रष्टाचार की जननी रही है भाजपा
वहीं, तीसरी घटना सरायकेला कांड्रा मार्ग पर रात करीब दस बजे हुई. सौरभ नायक और आकाश नायक आदित्यपुर भाटीया बस्ती के सरायकेला आ रहे थे. दुगनी सीआरपीएफ कैंप के पास उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया.