झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 26, 2020, 10:38 PM IST

ETV Bharat / state

दो लाख में बिल्डर ने खुद पर गोली चलवाने की रची थी साजिश, 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सरायकेला में बिल्डर पर हुए फायरिंग की घटना का सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि दो लाख में बिल्डर ने खुद पर गोली चलवाने की साजिश रची थी. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7 criminals arrested in searikela, News of Adityapur police station, crime news of seraikela, सरायकेला में 7 अपराधी गिरफ्तार, आदित्यपुर थाना की खबरें, सरायकेला में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 18 जुलाई को बिल्डर पर हुए फायरिंग की घटना का सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जहां पुलिस ने कांड का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में आरोपी बिल्डर संजय महंती, शंकर कुंवर, संतोष चौहान, चांद कुमार नायक उर्फ मासा, अजय मंडल, अमित पॉल और शंकर पॉल शामिल है.

जानकारी देते एसपी मोहम्मद अर्शी
जमीन को लेकर षडयंत्र

एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि इस कांड की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन कर जांच शुरू किया गया था. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि वादी संजय महंती बिल्डर है और प्लॉट बनाकर बिक्री का काम करता है. इसी क्रम में संजय महंती का अशोक प्रधान और उसके भाइयों से आरआईटी थाना क्षेत्र के आंसगी में जमीन खरीदारी के मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. अशोक प्रधान ने संजय महंती के साथ पूर्व में ऑटर्नी रद्द कर दी, जिसके चलते कई ग्राहक संजय महंती पर पैसा लौटाने और कई ग्राहकों का जमीन पर कब्जा दिलाने का दवाब था.

ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया धीमी, शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश

रची साजिश

जिसके बाद आरोपी संजय महंती ने अपने साले शंकर कुंवर, चालक संतोष चौहान और स्टाफ शंकर पॉल के साथ मिलकर एक षडयंत्र रचा कि अगर शूटर से गाड़ी पर फायरिंग करवा कर उस केश में अशोक प्रधान और संजय प्रधान को फंसाकर जेल भिजवा दिया जाए तो उसके साथ केश उठाने के बात को लेकर मन मूताबिक समझौता किया जाएगा. जिससे फिर पावर ऑफ ऑटर्नी मिल जाएगी और सुरक्षा को देखते हुए एक पुलिस बॉडीगार्ड भी मिल जाएगा. इसी योजना के तहत संजय महंती अपने साला शंकर कुंवर को विभिन्न माध्यमों से करीब 60 हजार रुपए और स्टाफ शंकर पाल को करीब डेढ़ लाख रुपए शूटर से अपनी गाड़ी पर फारयरिंग करवाने के लिए दिए.

चार राउंड फायरिंग

वहीं, शंकर पॉल ने अपराधी अमित पॉल से संपर्क करके उसको डेढ़ लाख रुपए का भुगतान किया. अमित पॉल ने अपने साथी शूटर चांद कुमार नायक उर्फ गासा से संपर्क किया और योजना के मुताबिक तय तारीख और समय पर चांद कुमार नायक अपने साथी शूटर अजय कुमार मंडल के साथ मिलकर, अजय कुमार मंडल की बाइक से मंगलम सिटी के पास बिल्डर की गाड़ी के पर चार राउंड फायरिंग की.

ये भी पढ़ें-लातेहार मंडल कारा से दो कैदी फरार, जेल आईजी ने कहा- सुरक्षा में हुई है भारी चूक



हथियार बरामद
अनुसंधान के क्रम में एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और कांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, भुगतान किए गए कुल पैसों में से 15 हजार 170 रुपए की बरामदगी की गई है. उक्त अभियुक्तों में से कई का आपराधिक इतिहास है. पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से एक स्कूटी, एक बाइक, एक 7.85 बोर का देसी पिस्टल, एक 7.65 बोर का कारतूस, 15 हजार 170 रुपए ओर आठ मोबाइल बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details