सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत योजना के तहत करोड़ों की लागत से बने 4 पार्कों के दिन बदलने वाले हैं. लंबे समय से उद्घाटन की बाट जोह रहे अब इन पार्कों पर लगे ताले 29 दिसंबर से खुल जाएंगे. राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 29 दिसंबर को सभी पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.
सरायकेलाः निगम के चार पार्कों की बदलेगी तस्वीर, 29 दिसंबर को होगा ऑनलाइन उद्घाटन
सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत योजना के तहत करोड़ों की लागत से बने 4 पार्क 29 दिसंबर से खुला जाएंगे. इन सभी पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न मामले में देवरी थाना प्रभारी गिरफ्तार, मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया अस्पताल
29 दिसंबर को ऑनलाइन उद्घाटन
निगम क्षेत्र के बंद पड़े इन चार पार्क के अब जल्दी बंदोबस्ती की जाएगी. इस संबंध में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया है कि सभी पार्कों का हैंड ओवर लिया जा रहा है और वर्तमान झारखंड सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 29 दिसंबर को चारों पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पार्क का संचालन नगर निगम स्थानीय समूहों को देकर करवाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.