सरायकेला: कांड्रा थाना के अंतर्गत मध्य बस्ती में सोमवार को वज्रपात से नीम पेड़ के नीचे खेल रहे तीन बच्चे झुलस गए. इसमें जयचंद महतो का 11 वर्षीय पुत्र आनंद महतो, इंद्रजीत महतो का 9 वर्षीय पुत्र परितोष महतो और माठुराम महतो की 7 वर्षीय पुत्री अनु महतो झुलस गए. इसमें आनंद महतो और परितोष महतो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जबकि अनु महतो का बायां हाथ आंशिक रूप से झुलस गया है.
सरायकेला: वज्रपात से पेड़ के नीचे खेल रहे 3 बच्चे झुलसे, दो की स्थिति नाजुक - सरायकेला में गिरी बिजली
सारायकेला में वज्रपात की चपेट में आने से 3 बच्चे झुलस गए. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. वज्रपात नीम के पेड़ पर हुआ. इसी के नीचे बच्चे खेल रहे थे.
वज्रपात गिरने से 3 बच्चे घायल
बेहाश हुए बच्चे
वज्रपात के बाद दोनों बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि बच्ची अनु महतो के रोने लगी. उसकी आवाज सुनकर उनके परिजन और आसपास के लोग उसकी ओर दौड़े. लोगों ने तुरन्त अमलगम स्टील प्रबंधन को फोन पर इसकी सूचना देकर एम्बुलेंस भेजने का आग्रह किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से अमलगम स्टील कंपनी के एम्बुलेंस से झुलसे बच्चों को इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया.