सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्राथमिक शिक्षा समिति की बैठक में आदित्यपुर एवं गम्हरिया के चार विद्यालयों समेत जिले के 18 विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई. इसमें गम्हरिया इंगलिश स्कूल, जेवियर स्कूल, विद्या भारती स्कूल एवं आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन शामिल हैं.
बैठक में जिले के 18 विद्यालयों को मान्यता की सूची में शामिल किया गया है. समहरणालय सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में 18 विद्यालयों के प्रस्ताव की जानकारी ली गई.
3 विद्यालयों में 1 से 8 तक कक्षा संचालन की मान्यता
जिले में 15 निजी विद्यालयों को आरटीई एक्ट के तहत (झारखंड शिक्षा अधिनियम 2009) मान्यता देने एवं तीन सरकारी मध्य विद्यालयों में 1 से 8 तक कक्षा संचालित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.
25 प्रतिशत बीपीएल के नामांकन का निर्देश
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम को सभी विद्यालयों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन में 25 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों को नामांकन देने एवं सभी योग्यता को बनाए रखने के लिए नोटिस करने का निर्देश दिया गया है.
चांडिल के सात विद्यालयों को मिली मान्यता
दयावती मोदी पब्लिक स्कूल हुमीद, होली क्रॉस स्कूल बरेड़ा, जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल तमुलिया, नवरंगराय सूर्यदेवी सरस्वती विद्या मंदिर, एस.एन. एम स्कूल उरमाल, अहसिन इंटरनेशनल स्कूल, ओमी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, चांडिल
सरायकेला के तीन एवं खरसावां के एक को मिली मान्यता अशोक इंटरनेशनल स्कूल, खरसावां. संत जेवियर स्कूल सिनी, बाल विकास शिक्षा निकेतन एवं सरस्वती शिशु मंदिर एच.एस, सरायकेला. कक्षा 1से 8 तक संचालित मध्य विद्यालयों में चांडिल के मध्य विद्यालय चांडिल, मध्य विद्यालय विक्रमादित्य एवं मध्य विद्यालय बामणी, केतुंगा को मान्यता प्रदान की गई है.