झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: पुलिस ने ध्वस्त किया अपराधियों का बड़ा नेटवर्क, कुख्यात मनोज सरकार समेत 10 अपराधी गिरफ्तार - Seraikela SP Mohammad Arshi

सरायकेला पुलिस ने कुख्यात आपराधिक गिरोह के सरगना मनोज सरकार को गिरोह के 9 सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन 10 अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 कार, 7.65 एमएम की दो पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोली, 3.15 एमएम की छह गोली, 10 मोबाइल फोन और वाईफाई राउटर बरामद किया है.

10 criminals arrested
कुख्यात मनोज सरकार

By

Published : Dec 7, 2020, 4:45 PM IST

सरायकेला: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात आपराधिक गिरोह के सरगना मनोज सरकार को गिरोह के 9 सदस्यों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए अपराधी गिरोह का नेटवर्क पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा के झाड़सुगुड़ा तक था. रेलवे में ठेकेदारी और जमशेदपुर समेत सरायकेला जिले में जमीन कारोबारियों अपना वर्चस्व और भय कायम करना इनका काम था.

देखिए पूरी खबर

कुख्यात अपराधी मनोज सरकार और गिरोह के गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरोह पश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर ओडिशा के झारसुगुड़ा तक रेलवे ठेकेदारी में अपना नेटवर्क फैला रखा था. वहीं, सरगना मनोज सरकार रेलवे ठेकेदारी में भय दिखाकर अपने पसंदीदा लोगों को रेलवे में काम चलाता था, जो रेलवे ठेकेदार इनकी बातें नहीं मानता उसे रंगदारी और हत्या का भय दिखाया जाता था. वहीं, सरगना मनोज सरकार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक बार फिर एक अन्य अपराध की घटना बना रहा था तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई और जिला पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र से सरगना समेत गिरोह के सभी अपराधियों को धर दबोचा. जिला पुलिस के अनुसार इस गिरोह के फैले हुए एक बड़े नेटवर्क को भी पुलिस ने ध्वस्त किया है.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में आलू की खेती से डेढ़ करोड़ का हुआ व्यवसाय, किसान मालामाल

पूरे मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस ने कई अलग-अलग टीम का गठन कर गिरोह के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी. रविवार देर शाम पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर चेकिंग के दौरान कार में सवार अपराधी डोमिनिक सैमसंग, अधीर प्रधान, दीपू ओझा को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हथियार बरामद हुआ. पकड़े गए इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने खरसावां थाना क्षेत्र से दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की, जिनके पास पुलिस ने कई अन्य हथियार भी बरामद किए. गिरोह के सरगना ने पकड़े जाने के बाद पुलिस अनुसंधान में फरवरी महीने में जमीन कारोबारी रंजीत बेंच हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया. पकड़े गए इन 10 अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 कार, 7.65 एमएम की दो पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोली, 3.15 एमएम की छह गोली, 10 मोबाइल फोन और वाईफाई राउटर बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details