साहिबगंज: जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के छोटी सोलबंध गांव में एक अज्ञात शव मिला है. ग्रामीणों ने जिरवाबड़ी थाना को सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची.
हत्या की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि इसके पास से भागलपुर पीरपैंती से आसनसोल तक का टिकट मिला है. टिकट से मालूम चलता है कि युवक पीरपैंती का रहने वाला है. ग्रामीणों ने कहा कि अंदेशा है कि किसी से मारपीट हुई है और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई है.