साहिबगंज:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियरा में मरगंग नदी से 22 वर्षीय एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव के रहने वाले मलहु राय के पुत्र नितेश उर्फ नटवर राय के रूप में की गई है.
मछुआरे के जाल में शव फंसा
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा शाहाबाद निवासी दिना महतो के यहां चालक का काम करता था. सोमवार को स्कॉर्पियो धो कर गाड़ी मालिक के यहां लगा कर अपने घर आया था. मंगलवार को घर से निकला और शाम तक घर नहीं आया. इस पर उन्होंने खोजबीन शुरू की, बुधवार सुबह हाजीपुर दियरा में मरगंग नदी में मछली मार रहे मछुआरे के जाल में शव फंसकर मिलने की बात उन्हें पता चली. यह सुनकर वह मरगंग नदी पर पहुंचे और देखा तो वह शव उनके बेटे का था.
इसे भी पढ़ें-हर्जाना नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने बंद किया पुल, अंचलाधिकारी के आश्वासन पर खुला रास्ता
बेटे की कमाई से चलता था घर
मृतक के पिता का कहना है कि बेटे के कमाई से ही परिवार का भरण पोषण हुआ करता था. रितेश उर्फ नटवर चार बहन और दो भाई में सबसे छोटा था. वह अविवाहित भी था.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस संबंध में मुफस्सिल थाना के एसआई रामाशीष प्रासाद यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाजीपुर मरगंग नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के अधार पर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है या हत्या की गई है.