साहिबगंज: मुफ्फसिल थाना अंतर्गत नाड़ी दियरा से एक जहरीला सांप पकड़ा गया. प्रशिक्षण प्राप्त पूर्व बीएड छात्र जितेंद्र पाल ने बताया कि यह सांप काफी जहरीला है, जिसे गाय के गोहाल से पकड़ा गया है ताकि इसे वन विभाग को सौंपकर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जा सके. जितेंद्र पाल बताते हैं कि विश्व में सांप की तीन ऐसी प्रजाति हैं जो बेहद जहरीले होते हैं. करैत, गेहूंवन और रसल वाइपर.
रेस्क्यू कर पकड़ा गया विश्व का तीसरा जहरीला सांप रसल वाइपर, वन विभाग को सौंपने की तैयारी - रसल वाइपर स्नेक
साहिबगंज में विश्व का तीसरा जहरीला सांप रसल वाइपर रेस्क्यू कर पकड़ा गया है. इसे वन विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार रसल वाइपर बेहद जहरीले सांप की श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें-फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान का दिखने लगा असर, 7117 महिलाओं ने हड़िया-दारु बेचने का पेशा छोड़ा
उन्होंने बताया कि पकड़ में तीसरी प्रजाति यानी रसल वाइपर आया है. भारत में रसल वाइपर की 5 वीं प्रजाति पायी जाती है. खतरनाक होने के साथ-साथ ये मनुष्य से खतरा महसुस होने पर अपने से दूर रहने के लिए उन्हें सावधान भी करता है, जैसे आस-पास मनुष्य के होने पर यह खाना बनाने वाले कुकर की सिटी कि तरह आवाज निकालता है. वहीं, अगर रसल वाइपर डंस ले तो आधा घंटा बाद जख्म वाला हिस्सा का मांस कटकर खुद गिरने लगता है.
TAGGED:
रसल वाइपर स्नेक