झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वट सावित्री की पूजा के लिए बहू ने सास से मांगा पैसा, खर्च नहीं मिलने पर महिला ने खाया जहर - सदर अस्पताल

साहिबगंज में वट सावित्री की पूजा में खर्च नहीं मिलने से एक सुहागिन ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद महिला फिलहाल खतरे से बाहर है.

कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 3, 2019, 7:30 PM IST

साहिबगंज: आज का दिन सुहागिनों के लिए बड़ा ही खास होता है. इस दिन सभी सुहागिन अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सोलह सिंगार कर वटवृक्ष का पूजा करती है. लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे सभी चौंक गए. दरअसल एक महिला ने पूजा में खर्च के लिए घर से पैसे मांगेने पर प्रयाप्त रुपए नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

जिले के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के बड़ी लोहंडा मोहल्ले में एक सुहागिन ने जहर खा लिया. मामले में बताया जा रहा कि महिला ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री को लेकर अपनी सास से पैसे मांगे थे. जिसको लेकर घर में विवाद शुरु हो गया और पैसे नहीं मिलने पर महिला ने जहर खा लिया.

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया. जिसे समय रहते उसकी जान बच गई. वहीं, मामले में महिला सोनी देवी ने बताया कि उसने सास से पैसा मांगी तो सास कम पैसा दे रही थी. जिससे आक्रोशित होकर उसने चूहे मारने की दवा खा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details