झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में पंचायत चुनाव: दरियापुर के वार्ड-12 में नहीं है एक भी एसटी वोटर, सीट आरक्षित होने के कारण नहीं होगा मतदान - Dariyapur Panchayat

साहिबगंज में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. लेकिन बरहरवा प्रखंड की दरियापुर पंचायत के वार्ड-12 में वोटिंग नहीं होने स्थानीय लोग निराश हैं. इस सीट को ST के लिए आरक्षित कर दिया गया है लेकिन एक भी एसटी वोटर्स नहीं होने की वजह से यहां मतदान नहीं होगा.

By

Published : May 4, 2022, 10:24 AM IST

साहिबगंज: झारखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. नाव लड़ रहे प्रत्याशी जहां अपने अपने पंचायतों और वार्डों में वोटरों को रिझाने में लगे हैं वहीं मतदाता भी गांव की सरकार को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन साहिबगंज के दरियापुर पंचायत के वार्ड 12 के 314 मतदाता इस बार पंचायत चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे. इस सीट को आरक्षित सीट घोषित किए जाने के बाद ये स्थिति उत्पन्न हुई है.

ये भी पढे़ं:- Jharkhand Panchayat Election 2022: तीसरे चरण में 15376 पदों के लिए 35976 नामांकन

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के तहत दरियापुर पंचायत में एक मुखिया और दो पंचायत समिति सदस्य का पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है, लेकिन इस पंचायत में एक भी ST वोटर नहीं है. इसी प्रकार दरियापुर पंचायत के वार्ड 12 में एक भी ST वोटर नहीं है और यह सीट ST के लिए आरक्षित है. इस कारण वार्ड 12 के मतदाता मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य तीनों के लिए मतदान नहीं कर पायेंगे. यहां के मतदाताओं के पास शेष विकल्प जिला परिषद पद के लिए मतदान करने का था, लेकिन जिला परिषद सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण जिला परिषद सदस्य पद के लिए भी मतदान नहीं होगा.

314 वोटर्स नहीं कर पाएंगे वोट: इस प्रकार वार्ड 12 के 314 मतदाता (151 पुरुष व 163 महिला मतदाता) पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. आस-पास के बूथों पर मतदान होगा, लेकिन वार्ड 12 के बुनकर भवन दरियापुर स्थित बूथ 109 अंश में मतदान नहीं होगा. गांव के आस-पास के सभी बूथों पर सिर्फ वार्ड सदस्य के लिए ही मतदाता मतदान करेंगे, लेकिन उक्त बूथ के मतदाता के पास न तो प्रत्याशी पहुंचेंगे और ना ही प्रचार गाड़ी क्योंकि यहां के मतदाता मतदान ही नहीं कर पायेंगे. वोटर हसन अली उर्फ बिहारी बाबू ने कहा कि वार्ड में एक भी ST वोटर नहीं होने के कारण हमलोग मतदान नहीं कर पायेंगे. कोई भी प्रत्याशी हमलोगों के यहां मतदान का प्रचार-प्रसार करने भी नहीं आयेगा. वहीं, सुमरोतन बीबी ने कहा कि मतदान को लेकर हम सभी काफी उत्सुक थे, लेकिन इस बार जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य किसी के लिए भी मतदान नहीं कर पायेंगे.

वार्ड-12 के बूथ पर नहीं होगा मतदान
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि दरियापुर पंचायत में दो पंचायत समिति और एक मुखिया ST के लिए आरक्षित है. वार्ड भी ST के लिए आरक्षित है. यहां पर तीनों के लिए मतदान नहीं होगा. एक बचा था, जिला परिषद सदस्य, वह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. इस कारण वार्ड 12 के बूथ पर बैलेट पेपर और मतदान कर्मी नहीं पहुंचेंगे क्योंकि यहां मतदान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details