साहिबगंजः जिले के सरकंडा गांव में एक योजना को शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने इस कदर विरोध किया कि, विधायक जी को बिना शिलान्यास किए ही लौटना पड़ा.
दरअसल सरकंडा गांव की 50 एकड़ जमीन निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी में डूबी रहती है. जिससे वहां के किसान खेती नहीं कर पाते, और वो पलायन को मजबूर हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से बनने वाली पक्की नाली के शिलान्यास के लिए विधायक अनंत ओझा सरकंडा गांव पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने योजना का विरोध किया. जिसके बाद वो वापस लौट गए.