साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप मोटर गैरेज में चोरी की नीयत से गए चोर नाकाम हो गए. इसके बाद चोरों ने एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी. भागने के क्रम में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा और मिर्जाचौकी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
साहिबगंज: चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, कोविड जांच के बाद भेजा गया जेल
साहिबगंज जिले में मोटर गैरेज में चोरी करने आए तीन चोरों में से ग्रामीणों ने एक चोर को धर दबोचा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए लड़के से पूछताछ की. जिसके आधार पर करण कुमार पोद्दार को गिरफ्तार किया गया.
मोटर गैरेज में चोरी
मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी सह नगर इंस्पेक्टर शषिभूषण चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार किया और मिर्जाचौकी थाना लाया. इस मामले में मंजूर अंसारी के बयान पर मिर्जाचौकी थाना में कांड संख्या 81 /20 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं इस मामले को लेकर नगर इंस्पेक्टर सह मिर्जाचौकी थाना प्रभारी शषिभूषण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रविवार रात मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग स्थित मंजूर अंसारी के वेल्डिंग दुकान में तीन लड़के चोरी करने की नीयत से गए थे. जिसमें से दो लड़के भाग गए और एक लड़के को मौके से पकड़ लिया गया. पकड़े गए लड़के ने दो अन्य साथी का नाम बताया, जिसके आधार पर करण कुमार पोद्दार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-स्कूलों को खबर भी नहीं उनके नाम पर निकाल ली अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, एनएसपी पोर्टल का काम देखने वाले कर्मचारियों को शोकॉज
कोविड-19 जांच के बाद भेजा जेल
कांड का एक अन्य अभियुक्त रामाशीष यादव फरार है. उन्होंने बताया कि रामाशीष यादव ने भागने के क्रम में मोटरसाइकिल में आग लगा दी. उन्होंने ने यह भी बताया कि मंजूर अंसारी और तीनों अभियुक्त के बीच पूर्व में ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पिंटू कुमार पहले गुजरात में काम करता था. लाॅकडाउन के कारण तीन माह पूर्व अपना घर लौटा था. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सभी अभियुक्त प्रेशर वगैरह में लोहा चोरी करने का भी कार्य करते हैं. इधर पकडे़ गए दोनों अभियुक्त को कोविड-19 की जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा.