झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने जलाए फेंके हुए नोट और कपड़े, कोरोना को लेकर दहशत का माहौल

साहिबगंज में इन दिनों कुछ अज्ञात लोग कोरोना को लेकर दहशत फैलाने की कोशिश में है. दरअसल गुरुवार की सुबह सड़क पर नोटों का बंडल और कुछ कपड़े फेंके मिले. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Villagers burnt notes and clothes
ग्रामीणों ने जलाया फेंका नोट

By

Published : Apr 30, 2020, 12:33 PM IST

साहिबगंजः जिले में इन दिनों रोजाना सड़क पर नोट का बंडल और कपड़ा फेंकने का मामला थम नहीं रहा है. पिछले दिनों लगातार जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत सड़क पर नोट फेंका मिला था, जिससे ग्रामीणों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना हॉटस्पाट हिंदपीढ़ी पर प्रशासन की पैनी नजर , ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी

वहीं, राजमहल थाना अंतर्गत तीन पहाड़ पथ पर बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष मास्क पहनकर नोट और लाल रंग का कपड़ा फेंक कर भाग गए. ग्रामीण जब तक समझ पाते तब तक दोनों फरार हो गया. ग्रामीणों ने नोट और कपड़ा को सड़क पर ही जला दिया. हालांकी राजमहल थाना को सूचित कर दिया गया था. पुलिस प्रशासन का दावा है कि कुछ मनचले लोग कोरोना का डर पैदा कर रहे हैं नोटों को फेंक कर शहर में माहौल को खराब करना चाह रहे हैं सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है बहुत जल्द ऐसे बदमाश लोग को गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details