साहिबगंजः राजमहल थाना अंतर्गत बुधवारिया गांव में एक साइकिल चोर नाबालिग को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. पिटाई का तरीका इस कदर है कि देखने वालों की रूह कांप जाए. चोरी करने वाले नाबालिग के दोनों हाथों को पीछे बांधकर एक पेड़ के टहनी से लटका दिया गया. जिसके बाद मोटे लाठी डंडे से पीटाई की गई.
इस दौरान लड़का जिंदगी की भींख मांगता रहा. कहता रहा, छोड़ दो अब नहीं करूंगा. गलती की इतनी बड़ी सजा मत दो लेकिन मारने वाला सुनने को तैयार नहीं. नाबालिग को बेहोश होने तक पीटा गया. इस दौरान कुछ महिलाओं को ममता आई. महिलाओं ने लड़के को बचाने का प्रयास किया. किसी ने पीटाई की सूचना राजमहल थाने में दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का जान बचाई.