झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः अनियंत्रित हाइवा गैराज में घुसा , 1 व्यक्ति की मौत - साहिबगंज की सड़क दुर्घटना की खबरें

साहिबगंज में तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर गैराज में घुस गया. इस हादसे में गैराज में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अनियंत्रित होकर गैराज में घुसी हाइवा
hiwa-entered-into-garage-uncontrolled-in-sahibganj

By

Published : Nov 2, 2020, 9:42 PM IST

साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना अंतर्गत बासकोला गांव के पास सकरीगली माईंस की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा एक हाइवा गैराज में घुस गया. इस हादसे में गैराज में काम कर रहे एक मिस्त्री जैदुल खान की मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्रवाई को बताया निंदनीय, ट्वीट कर की डीजीपी से पत्रकारों को दिए गए नोटिस वापस कराने की मांग

सूचना पाकर राजमहल अनुमंडल एसडीपीओ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. राजमहल अनुमंडल एसडीपीओ ने बताया कि तेजी रफ्तार से आ रही डंफर ने अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़ी तीन वाहनों को टक्कर मारी.

इसके बाद गैराज में जा घुसा. इस वजह से इस तरह की घटना घटी है. एसडीपीओ ने बताया कि हाइवा का ड्राइवर भी घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details